कोतवाली नगर क्षेत्र के हिंदू नगर के रहने वाले 18 वर्षीय युवक आदित्य दोस्तों के साथ अलीगंज रोड स्थित पमांस नहर में नहाने के लिए गुरुवार दोपहर गया था, गहरे पानी में डूबने के कारण बह गया सूचना के बाद PAC एवं स्थानीय पुलिस रेस्क्यू कर रही थी, 24 घंटे बाद मृतक आदित्य की बॉडी छछैना पुल की समीप गोताखोरों ने बरामद की है, सूचना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।