सिवनी में आबकारी विभाग ने गंजवार्ड क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है। गुरुवार को दौरान 460 किलो सड़ा महुआ लाहन और करीब 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त कर भट्टियाँ नष्ट की गईं। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई में शहर, उत्तर और दक्षिण वृत्त के समस्त अमला शामिल रहा।