खबर CHC मवई की है, गुरुवार की दोपहर में विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने आज गुरुवार को CHC मवई का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अधीक्षक संतोष कुमार और BPM आशुतोष सिंह अपने कक्ष में नहीं मिले, स्टाफ ने बताया कि अधीक्षक मीटिंग में गए हैं, लेकिन विधायक ने CMO से पूछा तो मीटिंग नहीं थी, निरिक्षण के दौरान कई अनियमितताएं मिली है।