पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा चर्च परिसर में मंगलवार को शहीद फादर लौरेंस कुजूर, शहीद फादर जोसेफ डुंगडुंग और शहीद ब्रदर अमर अनूप इंदवार का शहीद दिवस मनाया गया। मौके पर आर्च बिशप भिनसेंट आइंद के नेतृत्व में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया।उनका सहयोग गुमला बिशप लीनुश पिंगल एक्का,खूंटी बिशप विनय कंडुलना,हजारीबाग बिशप आनंद जोजो सहित दर्जनों पुरोहितों ने किया।