परिवार न्यायालय में 28 प्रकरणों का निराकरण, 8 परिवार हुए एक* कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा में कुल 28 प्रकरणों का निपटारा हुआ, जिनमें से 08 दंपत्तियों को पुनः साथ भेजा गया। 63 वर्षीय विधवा मां ने पुत्रों के विरुद्ध परवरिश का मामला दायर किया था। न्यायालय की समझाइश पर पुत्रों ने मां से माफी मांगकर परवरिश का आश्वासन दिया। 09 वर्ष साथ रहने के बाद तलाक का मामला दायर ।