अमरोद और बैधाई गांव के बीच दो लोगों द्वारा एक 28 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, पिपरई पुलिस ने रविवार को शाम 7:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि डोंगर निवासी जसदीप पुत्र सतपाल सिंह सिख उम्र 28 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रंजिश के चलते डोंगर निवासी मलखान यादव और अमरोद निवासी नेहोल यादव ने रास्ता रोक कर मारपीट की है।