बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव में मंगलवार की दोपहर घर के पास खेल रहे एक 5 साल के मासूम बच्चे पर अचानक एक सियार ने हमला कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को सियार के चंगुल से छुड़ाया। वहीं सियार के हमले से घायल हुए बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया। जहां पर इसका उपचार चल रहा है।