शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र स्थित काशी नगर में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में पांच दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए और तीन लोग हल्के रूप से झुलस गए। मकान मालिक आशुतोष शर्मा ने बताया कि आग लगने के समय घर में किराएदार समेत सभी लोग सो रहे थे। धुएं की वजह से समय रहते लोगों की नींद खुल गई।