वर्तमान में शासन की ढुलमुल नीतियों की वजह से वन का क्षेत्र लगातार सिकुड़ता जा रहा है।जिस वजह से वन अमला कई वर्षो के बाद कुम्भकर्णीय नींद से जागा है।वर्तमान में वन अमले के द्वारा वन भूमियों को खाली कराते हुए प्लांटेशन का कार्य नागौद,मझगवां,सिंहपुर,परसमनिया,क्षेत्र में प्लांटेशन हो रहा है,जिस वजह से महतैंन,कैमहा के आदिवासियों ने मझगवा SDM को सौपा ज्ञापन।