नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चालियामा गांव में मंगलवार की शाम करीब चार बजे चालियामा गांव के अंदर से विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर सैकडो महिला - पुरुष ग्रामीणों ने विदेशी शराब दुकान के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह सरदार ने कहा कि विदेशी शराब दुकान गांव के अंदर विद्यालय परिसर, मंदिर तथा डेली मार्केट के सामने है.