मंदसौर नई आबादी थाना क्षेत्र के मेनपुरिया शेतखेड़ी व अन्य क्षेत्र में खेतों पर लगी केवल एवं मोटर एवं कुएं में लगी मोटर एवं केवल चोरी हो रही है कई समय से एक चोर को 7 सितंबर रात करीब 11 बजे पकड़ा किया पुलिस के हवाले,आज बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर नई आबादी थाने पर पहुंचे आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर और कौन-कौन लोग इसके साथ सम्मिलित है,