चरखारी के छेदीमऊ गांव के किसान, कमलेश यादव ने भारी कर्ज और फसल बर्बाद होने के कारण फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक कमलेश यादव के पास सिर्फ डेढ़ बीघा जमीन थी और वह मजदूरी के साथ बटाई पर खेती करता था। अत्यधिक बारिश से उसकी पूरी फसल नष्ट हो गई थी ऊपर से कर्ज से वो हताश था। पुलिस जांच कर रही है।