कहते हैं कि अपनों से बिछड़ने का दुःख काफी होता है जिसमें कई परिवार भी टूट जाते हैं कोई अपनों को खो देता है तो कोई खोकर भी फिर नहीं मिल पाता। दतिया लोक अदालत में एक ऐसा मामला आया जिसमें दो दंपति को लोक अदालत ने दोनों की सहमति से एक कर दिया और अब दोनों दंपति परिवार राजी खुशी से एक साथ जिंदगी बसर करेंगे। नेशनल लोक अदालत में दंपति ने बताया।