विद्युत विभाग बागेश्वर शनिवार को देर शाम देवलेत गांव निवासी शंकर लाल के घर पहुंची विद्युत विभाग की टीम यहां पहुंचकर शंकर लाल जिनका बिजली का बिल मीटर खराबी के कारण अधिक आया था। खबर का संज्ञान लेते हुए एक ही दिन कुछ ही घंटों बाद विभाग ने उपभोक्ता का विद्युत मीटर जो खराब था परिवर्तन कर नया मीटर लगा दिया गया हैं। उपभोक्ताओं ने जताया आभार सभी का।