अरनोद में गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने अरनोद उपखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से जारी तेज बरसात के चलते ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले और पुलिया उफान पर आ गए। कई मार्गों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित रहा और लोग घरों में ही कैद होकर रह गए।अरनोद–जाजली मार्ग और नौंगांवा–भाऊगढ़ मार्ग पर पड़ुनी ,भचूंडला सेवना जाने वाली गांव की पुलिया पर पानी बहा