झारखंड–बिहार सीमा पर दर्दनाक हादसा, आसाड़ी मौधरी गांव की महिला की चीर नदी में डूबने से मौत गोड्डा झारखंड–बिहार सीमा के अंतिम गांव आसाड़ी मौधरी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की एक महिला की चीर नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे उस वक्त घटी जब महिला नदी पार कर रही थी। अचानक गहरे पानी में फिसलने से वह बह गई और डूबकर उसकी मौत हो