ग्राम पंचायत साहली में गणेश मन्दिर के पास देवदार के पेड के साथ छूती विद्युत बोर्ड की एच टी लाईन के कारण पेड़ के जलने और उससे धुंआ उठने का वीडियो सामने आया है। जिस तरह से एचटी लाइन की वजह से पेड़ जल रहा है। उस लिहाज से कभी भी यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बहरहाल लोगों ने इस देवदार से टच हो रही एचटी लाइन को हटाने को आवाज़ बुलंद की है ताकि यह एचटी लाइन कि