सीवान शहर के पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को शराबबंदी के दौरान जिले के सभी थानों में जब्त किये गये देशी एवं विदेशी शराब की बोतलों पर जिलाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश के निर्देश पर रोड रोलर चला कर विनष्ट किया गया. बताते चले कि गुरुवार 5:00 तक यह कार्रवाई जारी रहा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब बंदी में जब्त तकरीबन 54 कांडो के 8402.195 लीटर विदेशी और देशी