आगर-उज्जैन मार्ग पर गूंदीकला के समीप बीती रात बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार रात करीब 12 बजे पैदल जा रहे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई तनोडिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई अजय कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।