शनिवार पूर्वाहन 9 बजे से नाला प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर 12 फुट सहित विभिन्न मंदिरों में सुहागिन महिलाओं के द्वारा मां विपततारिणी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर वृंदावन धाम राधागोविन्द मंदिर आश्रम पंजुनिया, सुन्दरपुर, पातुलिया, कुलडंगाल स्थित बाबा देवलेश्वर आदि मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई|