आज शुक्रवार 26 सितंबर दोपहर 1बजे के लगभग क्षेत्र के किसानों द्वारा मंडी गेट के सामने हाईवे पर फसल तोल से जुड़ी समस्याओं को लेकर चक्का जाम कर दिया गया प्रदर्शन कर रहे किसानों की मुख्य मांगे उनकी फसल की तोल इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर की जाए।और एक क्विंटल पर अधिकतम 500 ग्राम तक ही कटौती की जाए।किसानों का कहना है की मंडी में फसल की तोल के दौरान उन्हें भारी कटौती का