उमरिया नगर पालिका अंतर्गत वर्षा पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकल क्र.mp 54 me 5635 का चालक लापरवाही पूर्वक अनियंत्रित तेज गति से चलाते हुए भरौला निवासी राजेश गडारी पिता शोभ लाल गडारी उम्र 40 वर्ष एवं सोने लाल पाल रामनाथ पाल उम्र 33 के साथ एक्सीडेंट कर दिया था।पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाने में अपराध क्र.373/25 पर BNS की धारा 281,125, के तहत मामला दर्ज किया गया