वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि सुबह 9 बजे जब ये आंगनवाडी केन्द जा रहे थो तो सड़क किनारे खड़े अपराध की योजना बना रहे कुछ अपराधकमियों के द्वारा इनके साथ गाली-गलौज एवं जान से मार देने का धमकी दिया गया तथा घर लौटने के बाद पुनः इनके घर पर आकर गाली-गलौज एवं गलत नियत से छेडछाड़ किया गया एवं इनके द्वारा पूर्व में रंगदरी की मांग की थी.