एसपी रजत सकलेचा ने गुरुवार को शाम 4:30 बजे बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इन फर्जी सिमों का इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में साइबर फ्रॉड के लिए किया गया था। आरोपी के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट और दूरसंचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।मंडला में पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी सिम एजेंट को गिरफ्तार किया है।