जीपीएम के गवर्मेंट गर्ल्स हाईस्कूल, जीपीएम में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल परिसर में स्थित बुक स्टोर रूम में पुस्तक लेने गए कर्मचारियों की नजर पुस्तकों के पीछे छिपे एक विशालकाय साँप पर पड़ी। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय सर्पमित्र द्वारिका कोल को सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही सर्पमित्र द्वारिका कोल तुरंत मौके पर पहुँचे।