सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसके भाई के जन्म दिवस पर शंकर नाम के व्यक्ति ने कुछ फोटो खींच लिए थे। आरोप है कि वह फोटो का उपयोग करके लगातार महिला को ब्लैकमेल कर रहा है। फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।