शाहजहांपुर। थाना काँट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ददरौल मोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर साहिल हसन उर्फ सन्ने पुत्र महसर अली निवासी ग्राम ऊनकला, थाना निगोही को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 69,500 रुपये के कूटरचित करेंसी नोट बरामद किए। इनमें 500 रुपये के 129 और 200 रुपये के 25 नकली नोट शामिल हैं।