सुंदरनगर के जंगमबाग में 2 सितंबर को हुए भीषण भूस्खलन में सात लोगों की अकाल मृत्यु का ग्रास बने लोगों के लिए bbmb कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में भोग एवं अंतिम अरदास में पूर्व cps सोहन लाल पहुंचे और दुख जताया। सोहन लाल ठाकुर ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि वे गुरुद्वारे में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर गहरा दुख प्रकट किया और परिवारजनों को ढांढस बांधा।