पिछोर अनुविभाग के मुहासा गांव निवासी प्रीति आदिवासी अपने पति विनोद और बच्चों के साथ शिवपुरी के लाल माटी क्षेत्र में रहते हैं। विनोद पीएस होटल में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं। रविवार शाम गांव का ही धनपाल यादव कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और विनोद के साथ मारपीट कर उसे जबरन अपने साथ ले गया। घटना की जानकारी साथी मजदूरों ने प्रीति को दी।