जिले के ग्राम पंचायत कासोली में दशहरा महोत्सव 2025 स्वर्गीय नंगा पटेल स्मृति में आज बुधवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शुभारंभ विधायक चैतराम अटामी , जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर , मंडल अध्यक्ष सुदराम भास्कर ग्राम पंचायत कासोली सरपंच शैलेश अटामी सहित खेल विभाग के अधिकारी व ग्रामवासी की उपस्थित में दोपहर लगभग 12 बजे हुआ । इस दौरान विधायक न