मोहम्दाबाद में रोहिला चौराहा के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 60 वर्षीय रनवीर सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे हुई, जब रनवीर सिंह अपने खेतों से साइकिल पर घर लौट रहे थे।राहगीरों की सूचना पर कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और शव को सीएचसी भिजवाया।