जनपद के नई मंडी पुलिस ने पेट्रोल पंप में साझेदारी के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लाखों रुपये हड़प लिए थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम उधम सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह है। उस पर आरोप है कि उसने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सुनील कुमार नामक व्यक्ति को पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी दिलाने का झांसा दिया और 75 लाख रुपये हड़प लिए।