टंडवा के उड़सू मोड़ के समीप शनिवार को शाम 5:30 बजे एक तेज रफ्तार कोल वाहन ने बाइक सवार एक युवक को चपेट में ले लिया। इस घटना में युवक बाइक सहित कोल वाहन के नीचे आ गया हालांकि गलिमत यह रही की समय रहते युवक बाइक से नीचे खुलने सफल रहा जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के कल चौक निवासी धीरज पांडे अपनी बाइक पर सवार होकर टंडवा से