बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें चपरासी, कुक, बीएचडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, वरिष्ठ सहायक, स्टाफ नर्स और ओटीएस शामिल हैं। सीएमओ ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. विजय कुमार को अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।