शराब बंद होने के बाद युवा सुखा नशा का सिकार होने लगा है। जिससे सेवन से युवा नशे में धुत होकर आमजनों के साथ गाली गलौज मारपीट आम बात हो गई है। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के हराहरी गांव से सामने आया है। शुक्रवार शाम के करीब पांच बजे गांव के ही कुछ युवा सुखा नशा कर रहा था बिरोध करने पर युवक ने गृह स्वामी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।।