हनुमानगढ़ जिले के हरदयालपुरा गांव में टक्कर लगने से घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई ना होने से नाराज दो युवक गोलूवाला थाना के सामने स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों युवकों ने टंकी से नीचे कूद कर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए।