नैनी क्षेत्र के एडीए कॉलोनी स्थित एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार का काम किया जा रहा था। स्थानी लोगों को शक हुआ तो शनिवार रात को वह इकट्ठे हुए और हंगामा करते हुए मकान का गेट बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दिया। सूचना होने पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने मकान का दरवाजा खोला तो सन्न रह गई।