वादी द्वारा दी गई तहरीरी सूचना कि विपक्षी द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना पचपेडवा पर 8 सितंबर को ¾ पास्को एक्ट व sc/st act पंजीकृत किया गया था। शनिवार 3 बजे थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मामले से संबन्धित वांछित अभियुक्त शाबान पुत्र जमील नि बरगदही को गिरफ्तार किया गया।