सोमवार को करीब 12:15 बजे हमीरपुर राजपूत सभा के महासचिव जोगिंदर ठाकुर ने चबूतरा में हुई जमीन धंसन की घटना पर दुख जताया है उन्होंने कहा कि जिन लोगों के चबूतरा में जमीन में डसने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी सरकार जल्द से जल्द मदद करें साथ ही उन्होंने यह बताया कि जिन लोगों के घर टूटे हैं उनके घरों के समान को भी चुराया जा रहा है,पुलिस सुरक्षा प्रदान करें