पिलखुवा के गांव पिथनपुरा निवासी धीरज ने बताया कि रिलायंस रोड पर स्थित होटल पर वह अपने पिता मंगू यादव के साथ शुक्रवार की रात्रि कार्य कर रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर गालन्द निवासी अरुण साथी भूरा व तीन अज्ञात के साथ आकर पीड़ित के पिता मांगू यादव के साथ लोहे की रोड व तमंचे से मारपीट करने लगा। शोर सुनकर जब पीड़ित मौके पर पहुंचा तो पांचो ने हमला कर घायल कर दिया।