दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र में आवारा पशु की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अतुल और उनके साथी बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बरखेड़ा रोड पर आवारा पशु अचानक उनकी बाइक के सामने आ गया। जिससे गिरकर दोनों लोग घायल हो गए। उसके बाद उन्हें तिलहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर द्वारा इलाज न करने का आरोप लगा है।