कोटखाई बाजार में शुक्रवार 2:30 के आसपास एसडीएम कोटखाई गुरमीत सिंह नेगी के आदेश अनुसार नायब तहसीलदार कोटखाई कलम सिंह, वेटरनरी डॉक्टर अंकुश चौहान, कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत कोटखाई ने कोटखाई बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कोटखाई ने मीट व्यापारियों और सब्जी व्यापारियों को जरूरी निर्देश दिए।