शहर के कृष्णा विहार कॉलोनी में एक घर की रसोई घर मे कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया रसोईघर की पट्टी को तोड़कर कर सांप का रेस्कयू किया गया। स्नेक केचर गोविंद शर्मा ने मंगलवार सुबह 8 बजे बताया कृश्णा विहार में एक मकान की रसोई में सांप घुस गया घर के परिजन जब खाना गरम करने गए तो सांप ने फुफकार मारी तो डर कर बाहर निकल गए। स्नेक केचर गोविंद शर्मा को इसकी जानकारी द