सौरिख थाना क्षेत्र का रहने वाला एक विकलांग व्यक्ति पहुंचा एसपी ऑफिस आराजी पर जबदरस्ती कब्जा करने के संबंध में दिया शिकायती पत्र आपको बताते चलें तो विधूना के रहने वाले छुट्टन अली रविवार को करीब 12 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे उन्होंने बताया है कि की उनकी आराजी पर लईक अली जो कि सरदापुर के रहने वाले है उन्होंने फर्जी बैनामा करवा कर कब्जा कर रहे हैं ।