जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में ग्राम कानोता में करीब 15 बीघा ढूंढ़ नदी के बहाव क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम कानोता में करीब 15 बीघा ढूंढ़ नदी के बहाव क्षेत्र की भूमि के खसरा नं. 351/2 व 354/1 पर अतिक्रमण कर 60-70 स्थानों पर कार्रवाई की।