महरौनी तहसील के ग्राम डोंगरा खुर्द में ग्रामीणों की एक अहम बैठक दिनांक 31 अगस्त 2025 को दोपहर 2:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में गांव के बुजुर्गों, युवाओं ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि गांव का कोई भी व्यक्ति अवैध शराब या गांजा बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर ₹51,000 का जुर्माना लगेगा ।