जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव के भंवरूपुर साटनपट्टी मजरे में शनिवार की सुबह 8:00 बजे करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक अली उमर उर्फ बदी पुत्र शहाबुद्दीन खाना खाने के बाद बर्तन रखने जा रहे थे कि पाइप में उतर रहे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।देखने पहुंची कबाड़ी की बेटी भी झुलस गई। हालांकि उसे बचा लिया गया।