थाना अवागढ़ क्षेत्र के टूंडला रोड स्थित गांव नगला भिखारी के समीप शुक्रवार की तड़के सुबह आयशर कैंटर का केबिन खुलने के कारण नर्सरी के खोखा पर पलट गई दौड़ लगा रहा युवक चपेट में आने के कारण गंभीर घायल हो गया, नर्सरी का खोखा क्षतिग्रस्त हो गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा है, नर्सरी संचालन कर्ता का परिवार बाल-बाल बचा है।