जिले में उर्वरक की किल्लत मची हुई है पिछले तीन चार दिनों से किसानों को छटाक भर युरीया लेने के लिए काफी भाग दौड़ करनी पड़ रही है समितियां में खाद नहीं है हालांकि आज एक रैक वरगवा रेलवे स्टेशन पहुंचा है जिसकी कुल मात्रा 2540 मेट्रिक टन है। जिले के खरीदी केंद्रों एवं समितियां के गोदाम में यूरिया का स्टॉक समाप्त होने से अन्नदाता काफी परेशान हैं।