जिले के पीपलखुट उपखंड क्षेत्र में बरसात का मौसम ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए खतरा लेकर आता है। ग्राम पंचायत बावड़ी से घंटाली को जोड़ने वाली एराव नदी की रपट पुलिया इन दिनों ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल रही है।सरपंच प्रतिनिधि खातू राम ने गुरुवार को सुबह 10बजे बताया कि यह पुलिया 12 से अधिक गांवों की जीवन रेखा है।